रिंग सेरेमनी में रिंकू और प्रिया का लुक बना चर्चा का विषय, तस्वीरों से देखें कौन-कौन से दिग्गज समारोह में पहुंचे

नयी दिल्ली:

Rinku Singh – Priya Saroj Ring ceremony: रविवार को लखनऊ के पांच सितारा होटल में टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंक सिंह (Rinku Singh) और सांसद प्रिया सरोज (Priya Saroj) की रिंग सेरेमनी में युवा जोड़ा सभी के आकर्षण का केंद्र रहा. रिंकू का परिवार एक दिन पहले ही होटल पहुंच गया था, जबकि प्रिया और उनका परिवार रविवार सुबह होटल पहुंचा. रिंकू के होटल पहुंचने से से ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें आ रही थीं, लेकिन जब यह जोड़ा पूरी तरह से तैयार होकर रिंग सेरेमनी के लिए स्टेज पर पहुंचा, तो सभी की नजरें उन पर टिक गईं. रिंकू भावी पत्नी का हाथ पकड़ कर जैसे ही स्टेज पर आए, सभ की नजरें उन्हीं पर जाकर टिक गईं. दोनों ही बहुत ही आकर्षक लग रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

सगाई समारोह से रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की तस्वीर भी सामने आई है. इन तस्वीरों में प्रिया सरोज प्याजी रंग के लहंगे में दिखीं तो रिंकू सफेद रंग की शेरवानी पहने दिखे.

Latest and Breaking News on NDTV

यह जोड़ी इसी साल 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेगी. सगाई समारोह से कई वीडियो भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. रिंकू सिंह के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि हम दोनों परिवारों को बधाई देने आए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “उन्हें बहुत-बहुत बधाई.” वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “मैं उन्हें बधाई देने आया हूं. वे खुश रहें, धन्य रहें, और उनका वैवाहिक जीवन शानदार रहे.”

 

Latest and Breaking News on NDTV

बीसीसीआई उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने इस जोड़ी को अद्भुत बताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा, “दोनों अपने-अपने क्षेत्र में बेहद सफल हैं. दोनों का प्रदर्शन अपने-अपने फील्ड पर काफी शानदार चल रहा है. एक क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ की यह शादी काफी अच्छी रहेगी. दोनों की यह जोड़ी काफी सफल रहेगी. रिंकू सिंह बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो वहीं प्रिया सरोज भी शानदार सांसद हैं.”

Leave a Comment